एक दिन शाहजान अपने शहजादे को लेकर दरबार में बेठे थे । शहजादे को देखकर अभी मन्त्री उसकी तारीफ करने लगे । शहजादे बहुत खूबसूरत हैं । वो दुनियाका सबसे खूबसूरत बच्चा हैं । पर बीरबल शहजादे के बारे में कुछ नहीं कहते । तभी शाहजान बीरबल से पूछते हैँ क्या हुवा तुमने कुछ नहीं कहा । तभी बीरबल शाहजान कि माफि माँगते हुए कहा कि शहजादे बेशक खूबसूरत हैं पर मुझे नहीं लगता के वे दुनियाके सबसे खूबसूरत बच्चे हैं । इस बात पर शाहजान को गुस्सा आता हैं और वो बीरबल को ये साबित करने केलिए कहते हैं ।
अब बीरबल अपनी बात कैसे साबित करता हैं ये जानने केलिए ये वीडियो देखे ।